महापौर की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ रोजगार मेला : 140 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

आज मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में नगर निगम द्वारा संचालित अटल बिहारी बाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में 15 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 885 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में से 140 का चयन किया गया।

Join Us
महापौर लखनऊ अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र
प्रदान करती हुई

उक्त मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि माननीया महापौर सुषमा खर्कवाल जी द्वारा किया गया। चयनित सभी 140 अभ्यर्थियों को मा. महापौर जी द्वारा सांकेतिक ऑफर लेटर वितरित कर सभी को शुभकानाएं भेंट की गईं।उन्होंने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन एवं रोजगार से सम्बन्धित अधिकाधिक जानकारी भी प्रदान की।

उक्त आयोजन में मा. महापौर जी ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वःरोजगार से जोडकर आत्म निर्भर भारत अभियान को सफल बनाना है।उन्होंने कहा कि “हर हाथ को काम” सरकार की प्राथमिकताओं में है। बेरोजगारी किसी भी देश के विकास में प्रमुख बाधाओं में से एक है।उन्होंने कहा भारत में बेरोजगारी हमेशा से एक गंभीर मुद्दा रहा है, लेकिन इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए भारत सरकार द्वारा योजनाबद्ध ढंग से कई प्रभावी कदम उठाए गए हैं और निरन्तर मा. प्रधानमंत्री व मा.मुख्यमंत्री बेरोजगरी के खात्मे के लिए प्रयासरत हैं।

महापौर लखनऊ अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्रदान करती हुई

उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभा एवं प्रतिभागियों के रोजगार सृजन में रोजगार मेले का बहुत महत्व होता है, क्योंकि यहां प्रतिभाग करने से युवाओं को नई दिशा प्राप्त होती है और वे रोजगार से संबंधित तमाम योजनाओं की भरपूर जानकारियां भी यहां से जुटा सकते हैं। हमें खुशी है कि इस रोजगार मेले के जरिये हमारे युवा रोजगार सृजन के साथ-साथ इस समाज और राष्ट्र के उत्तरोत्तर विकास की दिशा में समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेगें।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री योगेश चतुर्वेदी, पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी, प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र पांडे, सहायक निदेशक सेवा योजन श्री अशोक कुमार प्रजापति, सहायक जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती रश्मि यादव सहित महाविद्यालय के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों एवं अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *