लखनऊ 14 अक्टूबर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके कार्यालय लोकभवन, लखनऊ में मुलाकात की।
सांसद ने मुख्यमंत्री से दिवंगत डॉ घनश्याम तिवारी की पत्नी निशा तिवारी को योग्यता अनुसार नौकरी देने व उनके अन्य मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह किया।इस दौरान श्रीमती गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित “धोपाप” ब्रांड के विभिन्न उत्पादों का गुच्छ भेंट किया।
सांसद श्रीमती गांधी ने जिले के किसानों की लंबित मांग किसान सहकारी चीनी मिल का जल्द जीर्णोद्धार कराने व लोक निर्माण विभाग की प्रमुख सड़कों क्रमशः कटका -मायंग मार्ग,अहदा- विरसिंहपुर-दियरा मार्ग, करौदीकला -रवनिया मार्ग व अलीगंज – देहली – प्रभातनगर मार्ग की स्वीकृति हेतु आग्रह किया।
मुख्यमंत्री जी ने सांसद को आश्वस्त किया है कि उनकी चीनी मिल सहित सभी मांगों पर जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी जायेगी।
श्रीमती गांधी ने भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह से भी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मुलाकात की और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की।अपराह्न 3:00 बजे श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर गई। इस दौरान सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशिकांत पांडे व संदीप प्रताप सिंह मौजूद रहे