मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार

28 मंत्रियों के साथ हो रहा है मध्यप्रदेश का मंत्रिमंडल विस्तार : इन को मिल रहा Christmas Gift

25 दिसंबर 2023 भोपाल, आज Christmas के दिन 28 मंत्रियों को मोहन यादव के मंत्रिमंडल में और स्थान मिलने जा रहा है । इन 28 मंत्रियों में से 18 विधायक केंद्रीय मंत्री की सपथ लेंगे,6 मंत्री राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) और 4 मंत्री राज्यमंत्री की ज़िम्मेदारी संभालने जा रहे हैं ।

Join Us

जिन विधायकों का केंद्रीय मंत्री के लिए नाम चल रहा है वो हैं,प्रह्लाद पटेल,कैलाश विजयवर्गीय,प्रधूम्न सिंह तोमर,तुलसी सिलावट,एडल सिह कसाला,नारायण सिंह कुशवाह,विजय शाह,राकेश सिंह,करण सिंह वर्मा,संपतिया ऊईके,उदय प्रताप सिंह,निर्मला भूरिया,विश्वास सारंग,गोविंद सिंह राजपूत,इंदर सिंह परमार,नागर सिंह चौहान,चैतन्य कश्यप,राकेश शुक्ला ।

अब से कुछ समय बाद ही सपथ ग्रहण होने जा रहा है देखते हैं इनमें से किस किस को आज Christmas Gift मिलता है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *