मिशन इंद्रधनुष के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण का आयोजन दिनांक 09.10.2023 से दिनांक 14.10.2023 तक किया जाएगा ।
इसके अंतर्गत प्रतिदिन गर्भवती महिलाओं एवं 0 से 05 वर्ष तक के टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों का टीकाकरण कराया जायेगा, जिसमें बच्चों को 12 जानलेवा बीमारी जैसे टिटनेस, काली खांसी, गलाघोटू, निमोनिया, डायरिया तपेदिक, खसरा, मस्तिष्क ज्वर पोलियो एवं हेपेटाइटिस आदि से बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा ।
सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के प्रथम चरण में कुल 9268 एवं द्वितीय चरण कुल 9578 बच्चों को प्रतिरक्षित किया गया था साथ ही कुल 5328 गर्भवती महिलाओं को भी प्रतिरक्षित किया गया।
सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण में 1171 टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जिसमे 8776 बच्चे एवं 1697 गर्भवती महिलाओं को प्रतिरक्षित किये जाने का लक्ष्य है।
जनपद के समस्त सम्मानित नागरिकों से अपील की जाती है कि दिनांक 09.10.2023 से दिनांक 14.10.2023 तक के मध्य छूटे हुये 0 से 5 वर्ष के बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओ को टीका अवश्य लगवाये जिससे 12 जानलेवा बीमारियों से बच्चों को बचाया जा सके। सात वर्ष के अन्दर समस्त बच्चों जिनको विगत पांच वर्षों में डी०पी०टी० का कोई भी टीका नहीं लगा है। अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर बच्चों को डी०पी०टी० का टीका लगवायें, जिससे गलाघोटू बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके।