नई दिल्ली 12 जून ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से अपने अपने Social Media Platform से ” मोदी का परिवार ” स्लोगन को हटाने का अनुरोध किया है ।
अपने ‘X’ हेंडल पर उन्होने अपने समर्थकों से अनुरोध करते हुए लिखा ” चुनाव प्रचार के दौरान, पूरे भारत में लोगों ने मेरे प्रति स्नेह के प्रतीक के रूप में अपने सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा। इससे मुझे बहुत ताकत मिली। भारत के लोगों ने एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत दिया है, जो एक तरह का रिकॉर्ड है, और हमें अपने देश की बेहतरी के लिए काम करते रहने का जनादेश दिया है।
हम सभी एक परिवार हैं, यह संदेश प्रभावी ढंग से पहुँचाए जाने के बाद, मैं एक बार फिर भारत के लोगों को धन्यवाद देना चाहूँगा और अनुरोध करूँगा कि अब आप अपने सोशल मीडिया प्रॉपर्टी से ‘मोदी का परिवार’ हटा दें। डिस्प्ले नाम बदल सकता है, लेकिन भारत की प्रगति के लिए प्रयास करने वाले एक परिवार के रूप में हमारा बंधन मजबूत और अटूट है।”
ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के दौरान तमाम विपक्षी पार्टियों द्वारा प्रधानमंत्री के परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणियाँ की गई थी उसके बाद मोदी के तमाम समर्थकों ने मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपने अपने नाम के आगे ” मोदी का परिवार ” लिख लिया था । उसी के संबंध में प्रधानमंत्री ने अपने तमाम समर्थकों से यह अनुरोध किया है ।