भुवनेश्वर 11 जून 2024; मोहन चरण माझी उड़ीसा के अगले मुख्यमंत्री होंगे । आज केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेन्द्र यादव की उपस्थित में उड़ीसा भाजपा विधायक दल की बैठक में मोहन चरण माझी को सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया,इसके बाद तय हो गया कि मोहन चरण माझी ही उड़ीसा के नये मुख्यमंत्री होंगे ।
इसके साथ ही कनक वर्धन सिंह देव और प्रवाती परिदा को विधायक दल का उप नेता चुना गया ये दोनों उड़ीसा के नये उप मुख्यमंत्री होंगे ।