Navi Mumbai News

Navi Mumbai News; बकरे पर ‘राम’ लिख हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला गिरफ्तार ।

Navi Mumbai News; 16 जून आज नवी मुंबई पुलिस ने मोहम्मद सफ़ी शेख नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है,उसकी नवी मुंबई में Good Luck Meat Shop के नाम से दुकान है । पुलिस ने दुकान को भी सील कर दिया है तथा संबन्धित विभाग को दुकान का लाइसेन्स भी रद्द करने को कहा है ।

Join Us

मोहम्मद सफ़ी शेख पर आरोप है कि उसने बकरीद के अवसर पर बकरे ऊपर राम लिख हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया । समाज में राम लिखे बकरे की फोटो वायरल होने के बाद यह संदेश गया कि बकरीद पर इस बकरे की कुर्बानी दी जाएगी ।

मोहम्मद शफ़ी सेख के साथ ही पुलिस ने दो और व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है,जिनका नाम साजिद सफ़ी शेख और कय्याम बताया जा रहा है । इन तीनों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने के लिए IPC की धारा 295(ए) के साथ धारा 34 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *