NEET 2024 Latest News

NEET 2024 Latest News : Grace Marks वाले छात्र 23 जून को दे सकते हैं दोबारा परीक्षा

NEET 2024 Latest News : नई दिल्ली 13 जून : NTA ने आज सुप्रीम कोर्ट में बताया कि Grace Marks System को समाप्त कर दिया गया है,जिन 1563 छात्रों को Grace Marks मिले थे वो अगर चाहें तो दोबारा परीक्षा दे सकते हैं । यह Special NEET Exam 23 जून को करवाया जाएगा जिसका Result भी 30 जून तक घोषित कर दिया जाएगा ।

Join Us

शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि  “अभी जो मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है…सरकार ने भी उसमें अपना पक्ष रखा है…सरकार उसका सामना करने के लिए, उसका संतुष्टि के साथ बच्चों को उत्तर देने के लिए बहुत प्रमाणिकता के साथ खड़ी है…जो घटना सामने आई है, सरकार ने उसको गंभीरता से लिया है…NTA देश में 3 बड़ी परीक्षाएं (NEET, JEE और CUET) सफलतापूर्वक आयोजित करता है…निश्चित रूप से दोषियों को दंड दिया जाएगा…”

सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG 2024 परीक्षा की सुनवाई पर Physics Wallah के CEO अलख पांडे ने कहा, “आज NTA ने खुद माना है कि जो ग्रेस मार्क्स दिया गया था उससे बच्चों में असंतोष है। ”

उन्होने प्रेस को बताया ” सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिन बच्चों को ग्रेस मार्क्स(1563) मिले थे, उन बच्चों का 23 जून को दोबारा एग्जाम लिया जाए। अब इनमें से जो बच्चे फिर से एग्जाम देना चाहते हैं वे दे सकते हैं जो नहीं देना चाहते हैं उनका असली स्कोर रहेगा… NTA ने सुप्रीम कोर्ट के सामने माना कि उनके द्वारा दिए गए ग्रेस मार्क्स गलत थे। सवाल यह है कि क्या NTA में कोई और विसंगति है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है… पेपर लीक का मुद्दा खुला है और उस पर सुनवाई जारी रहेगी…”

संबन्धित खबर : 

NEET EXAM NEWS : पूरी परीक्षा पारदर्शी रही है : उच्च शिक्षा सचिव 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *