दिल्ली 19 दिसंबर, आज Parliament ( संसद ) के पीठासीन अध्यक्ष ने विपक्ष के लगभग 4o से ज्यादा सांसदों को और Suspend कर दिया है । आज से पहले 92 सांसद पहले ही suspend किए जा चुके हैं । इस तरह कुल मिलाकर लगभग 130 से ज्यादा सांसद Suspend हो चुके हैं ।
आज निलंबित किये गए सांसदों में समाजवादी पार्टी की डिम्पल यादव,NCP की सुप्रिया सुले और कांग्रेस के मनीष तिवारी जैसे बड़े नेता शामिल हैं ।
इसी बीच निलंबित सांसदों का संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने धरना जारी है ।
खबर लिखे जाने तक संसद की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है ।