PCS Transfer In UP Today : लखनऊ 03 अगस्त ; उत्तर प्रदेश शासन ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रांतीय सेवा के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले कर उन्हे नई तैनाती दी है ।
संगीता पाण्डेय जो प्रयागराज में उप जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं उन्हे प्रदेश की राजधानी लखनऊ की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दे कर उप जिलाधिकारी बनाया गया है ।
विपिन कुमार द्वितीय OSD यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल प्राधिकरण से SDM एटा बनाये गए हैं ।
अंशुमान सिंह SDM अयोध्या को उपजिलाधिकारी/राजस्व (रिकवरी) अधिकारी रेरा गौतमबुद्ध नगर बनाये गए हैं ।
अंजली गंगवार एसडीएम शाहजहांपुर से एसडीएम कासगंज बनाई गईं हैं ।
निखिल राजपूत जो एसडीएम जौनपुर थे उन्हे एसडीएम औरैया के पद पर भेजा गया है ।
रायबरेली सिटी मजिस्ट्रेट बाबूराम को सीआरओ सुलतानपुर के पद पर भेजा गया है उनकी जगह अब धीरेंद्र श्रीवास्तव रायबरेली के नए सिटी मजिस्ट्रेट होंगे ।