Olympics 2024 India

Olympics 2024 India : मनु भाकर ने जीता भारत के लिए पहला ओलम्पिक मेडल;मोदी ने फोन कर दी बधाई

Olympics 2024 India : मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पहला मेडल जीतकर भारत का खाता खोल दिया है । मनु भाकर ने यह मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता है । भाकर ने भारत के लिए कांस्य पदक जीतकर भारत के ओलंपिक दल में एक जोश भर दिया है,बाकी खिलाड़ी भी पेरिस ओलम्पिक में अपना उच्चतम प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं ।

Join Us

मनु भाकर को बधाई देने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मनु भाकर से फोन पर बात की । 

मनु भाकर हरियाणा की झज्जर जिले की रहने वाली हैं उनके पिता मर्चेन्ट नेवी में चीफ इंजीनियर हैं ।

भारत के खेल मंत्री मनु मांडवीया ने भी मनु भाकर को इस उपलब्धि पर बधाई दी है उन्होने बधाई देते हुए कहा “24 जुलाई से पेरिस में ओलंपिक का प्रारंभ हुआ है। 2024 के ओलंपिक में भारत की ओर 117 खेलाड़ियों का दल भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं….मैं मनु भाकर को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और भारत का नाम रोशन किया।”

खेल मंत्री ने आगे बताया “उन्होंने खेलो इंडिया पहल के तहत प्रशिक्षण लिया था। पीएम मोदी ने तय किया था कि अगर देश को खेलों में आगे ले जाना है तो बच्चों और युवाओं में प्रतिभा पहचाननी होगी, खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना होगा…राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करना होगा और तभी देश खेलों में आगे बढ़ेगा इसीलिए इस बजट में भी खेलो इंडिया के लिए 900 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए गए हैं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *