Modi 3.0

Modi 3.0 : केंद्रीय मंत्रियों के विभागों का हुआ बटवारा !

नई दिल्ली 10 जून : कल Modi 3.0 के शपथ ग्रहण के बाद आज बहुप्रतीक्षित मंत्रियों के विभागों का बटवारा भी कर दिया गया । राजनीतिक गलियारे में मंत्रियों के विभागों को लेकर चर्चा इसलिए गरम थी क्योंकि पहली बार भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है और यह माना जा रहा था कि NDA के दल अपना दबाव विभागों को लेकर बनाएँगे,लेकिन मंत्रियों के विभागों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि भाजपा के ऊपर किसी तरह का कोई दबाव था ।

Join Us

प्रमुख मंत्रियों के विभागों की सूची इस प्रकार है ….

  • राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
  • अमित शाह- गृह मंत्रालय
  • नितिन गड़करी- सड़क परिवहन
  • जो.पी नड्डा- स्वास्थ्य
  • शिवराज सिंह चौहान- कृषि मंत्रालय
  • निर्मला सीतारामन- वित्त मंत्रालय
  • एस जयशंकर- विदेश मंत्रालय
  • मनोहर लाल- आवास और शहरी विकास
  • लल्लन सिंह- पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन
  • अश्विनी वैश्नव- रेल, सूचना एवं प्रसारण
  • ज्योतिरादित्य सिंधिया – संचार, उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास
  • राजमोहन नायडू- उड्डयन मंत्रालय

Modi 3.0 Cabinate

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *