लखनऊ 30 मई : राजधानी लखनऊ में अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत आज सुबह गाजीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एक संदिग्ध बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश फरमान पुत्र साबिर अली घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “आज सुबह गाजीपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एसएचओ गाजीपुर की पूरी टीम को एक बिना नंबर प्लेट की सफेद गाड़ी आते हुए दिखी। उन्होंने उससे पूछताछ करने के लिए रोकने का प्रयास किया।”
डीसीपी ने आगे बताया, “वाहन चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी को आगे बढ़ाया गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया। जब उन्होंने ऐसा किया तो वह गाड़ी बेलगाम होकर कहीं टकरा गई और चालक ने गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गई। इसमें संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगी है।”
घायल बदमाश की पहचान और आपराधिक इतिहास
घायल बदमाश की पहचान फरमान पुत्र साबिर अली के रूप में हुई है। डीसीपी शशांक सिंह ने बताया कि जब फरमान से और पूछताछ की गई तो पता चला कि उस पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसके पूरे आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
पुलिस की कार्रवाई की सराहना
इस घटना के बाद लखनऊ पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की सराहना की जा रही है। बिना नंबर प्लेट के वाहन और संदिग्ध व्यक्ति पर पुलिस की पैनी नजर ने एक बड़े अपराध को होने से रोका।