I.N.D.I.A गठबंधन का पत्रकारों का बहिष्कार

I.N.D.I.A गठबंधन का लोकतन्त्र के 4th स्तम्भ पर हमला :

नई दिल्ली 14 सितंबर, भारत के नाम पर बना I.N.D.I.A नाम का विपक्षी गठबंधन प्रेस से,मीडिया से चिढ़ गया है और उनकी यह खुन्नस यह गुस्सा  देश के प्रतिष्ठित मीडिया पत्रकारों पर निकला है क्योंकि वो उनके सुर में सुर नहीं मिला रहे थे ।

Join Us

 

पत्रकारों का काम सच को प्रतिबिम्बित करना है और सच ये है कि आज जमीनी स्तर पर देश में कहीं भी आम जनमानस में BJP सरकार के प्रति और मोदी के प्रति कुछ असंतोष तो हो सकता है पर गुस्सा नहीँ दिख रहा है । ये सभी पत्रकार वही दिखा रहे वही बोल रहे तो उनको ये विपक्षी गठबंधन गोदी मीडिया बोल रहा । ये सब लोकतन्त्र की दुहाई देने वाले लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ पर हमला कर उसको दबाब में लेने की कोशिश में लगे हैं ।

 

विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने निम्न 14 पत्रकारों का बहिष्कार किया है वो ना तो इन पत्रकारों की बहस में शामिल होंगे ना ही अपने यहाँ बुलाएँगे । इनके नाम हैं …

 

  1. अदित त्यागी
  2. अमन चोपड़ा
  3. आमिश देवगन
  4. आनंद नरसिम्हा
  5. अरनब गोस्वामी
  6. अशोक श्रीवास्तव
  7. चित्रा त्रिपाठी
  8. गौरव सावंत
  9. नाविका कुमार
  10. प्राची पाराशर
  11. रूबिका लियाकत
  12. शिव अरूर
  13. सुधीर चौधरी
  14. सुशांत सिन्हा

I.N.D.I.A गठबंधन का पत्रकारों का बहिष्कार

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *