महाप्रबंधक रेलवे किसान आंदोलन के बारे में बोलते हुए

किसान आंदोलन के चलते रेल सेवा बाधित : लगभग 90 एक्सप्रेस ट्रेन और 150 पेसेंजर ट्रेन निरस्त

29 सितंबर पंजाब, पूर्व घोषित किसान आंदोलन और धरने  के चलते पंजाब से होकर जाने वाली ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न हो गई है ।

Join Us

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधरी ने ANI को बताया कि किसानों ने  स्थानीय मांगों के चलते रेलवे लाइन पर कल सुबह से धरना दे रक्खा है जबकि उनकी कोई भी मांग रेलवे से संबन्धित नहीं है फिर भी किसानों ने रेल मार्ग को रोक रक्खा है जिसके कारण कुछ ट्रेनों को अचानक रास्ते में ही रोकना पड़ा है । जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशान होना पड़ रहा है । यात्रियों को अपनी यात्रा बीच में ही रोककर सड़क मार्ग से या तो वापिस जाना पड़ रहा है या और किसी साधन से अपने गंतव्य तक जाना पड़ रहा है । यात्रियों में काफी संख्या में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं ।

श्री चौधरी ने बताया कि जम्मू कश्मीर और हिमांचल को जाने वाली ट्रेनें पंजाब से होकर ही गुजरती हैं जिससे समस्या और बढ़ गई है,इसी रास्ते से होकर ही लोग वैष्णव देवी यात्रा को भी जाते हैं जिसके रिज़र्वेशन लोग 60 से 90 दिन पहले करवाते हैं और इस तीन दिवसीय धरने के चलते बहुत से लोगों को अपने टिकट निरस्त कराने पड़ेंगे जिससे लोगों को बहुत ही दिक्कतों  का सामना करना पड़ेगा ।

महाप्रबंधक ने बताया कि चूंकि यात्री ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ है जिसके कारण बिजली घरों तक कोयला पहुँचना भी संभव नहीं हो पाएगा जिस वजह से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो सकती है ।

शोभन चौधरी ने आंदोलन कारियों से अपील की है कि आंदोलनकारी रेलवे ट्रेक को खाली कर दें क्योंकि उनकी मांगे रेलवे से संबन्धित नहीं है और आम जनमानस को ट्रेनों के संचालन रुक जाने के कारण बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *