पूर्व उप मुख्य मंत्री डाo दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन :

सीएम योगी की मौजूदगी में आज दिनेश शर्मा ने राज्यसभा के लिए लखनऊ में नामांकन किया,इस अवसर पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव मौर्य के साथ साथ BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरीऔर जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे ।
यूपी विधानसभा में दिनेश शर्मा ने नामांकन किया,राज्यसभा की एक सीट पर 15 सितंबर को उपचुनाव होना है ,हरिद्वार दुबे के निधन से खाली हुई थी सीट,बीजेपी ने एक ब्राह्मण से खाली हुई सीट पर एक ब्राह्मण दिनेश शर्मा को ही प्रत्याशी बनाया है ।
Pingback: निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्यसभा सांसद डाo दिनेश शर्मा : लखनऊ की महपौर ने दिया बधाई संदेश ! -