रसगुल्ले को लेकर संघर्ष

रसगुल्ले को लेकर खूनी संघर्ष :

थाना शमसाबाद क्षेत्र में देर रात्रि शादी समारोह में रसगुल्ले को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

Join Us

देखते ही देखते जमकर लाठी-डंडे चले और विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला समेत 6 लोग घायल हुए हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल में भेजा है।

जानकारी के मुताबिक थाना शमसाबाद कस्बे के नयावास रोड स्थित संतोषी माता के मंदिर के पास बृजभान कुशवाह के यहां शादी समारोह था।

दावत में दूसरा पक्ष मनोज पुत्र गौरी शंकर शर्मा अन्य तीन लोगों के साथ शामिल होने के लिए पहुंचा।

आरोप है कि इसी दौरान दावत में रसगुल्ला खाने को लेकर कहासुनी हुई।

देखते ही देखते गाली गलौज के बाद मारपीट की नौबत आ गई, दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चलने लगे।

झगड़े में एक पक्ष से भगवान देवी पत्नी बृजभान सिंह और योगेश पुत्र बृजभान सिंह लहूलुहान हुए हैं तो वहीं दूसरे पक्ष से मनोज, कैलाश पुत्रगण गौरी शंकर शर्मा, धर्मेंद्र पुत्र रमेश शर्मा, पवन पुत्र गौरी शंकर को गंभीर चोटें आई है।

दो पक्षों में हुए संघर्ष की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा है।

थाना अध्यक्ष शमशाबाद अनिल शर्मा ने बताया कि दावत में रसगुल्ला खाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है।

दोनों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। शिकायती पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *