बहुत ही मशहूर लेकिन उतने ही चर्चा में रहने वाले करन जौहर के बारे में रवीना टंडन ने हाल में ही एक खुलासा करते हुए कहा है कि अभी तक करन जौहर ने उन्हे उस बात के लिए माफ नहीं किया है ।
हिन्दी फिल्मों के चाहने वालों को अभी तक करन जौहर की Super Hit Film ” कुछ कुछ होता है ” अच्छे से याद होगी,रवीना टंडन द्वारा किया गया खुलासा भी उसी समय का और कुछ कुछ होता है फिल्म से जुड़ा हुआ है ।
कुछ कुछ होता है फिल्म में दो मुख्य महिला किरदार थे मुख्य रोल काजोल का था और सह अभिनेत्री का किरदार जिसका नाम टीना था वह रानी मुखर्जी ने निभाया था । रानी मुखर्जी,टीना के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थी,पहले यह किरदार ट्विंकल खन्ना करने वाली थी लेकिन उनके ना करने के बाद यह रोल रानी मुखर्जी ने निभाया ।
अब यह छिपी हुई जानकारी मिली है कि टीना का रानी मुखर्जी वाला रोल करन जौहर रवीना टंडन से करवाने वाले थे लेकिन रवीना के मना करने के बाद उन्होने वो रोल रानी मुखर्जी को दिया ।
रवीना द्वारा फिल्म ठुकराये जाने की बात वह आज तक पचा नहीं पाये हैं । रवीना ने खुद यह बात मीडिया को बताई कि ” आज तक करन मुझे कुछ कुछ होता है ना करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं । मैंने कहा ‘ यार तू मुझसे और कुछ करा ले ‘ ”
रवीना ने आगे कहा कि ” कुछ कुछ होता है Reject करने की वजह से करन जौहर ने मुझे अभी तक माफ नहीं किया है ” उन्होने इस rejection की वजह का भी खुलासा किया,उन्होने बताया कि कुछ कुछ होता है के समय ही उनके पास एक और बड़ी फिल्म का ऑफर था जो बाद में बन नहीं सकी,उस ऑफर के कारण उनको करन जौहर को मना करना पड़ा ।
दूसरी वजह ये थी कि कुछ कुछ होता है की मुख्य भूमिका काजोल कर रही थी जो कि उनके एक साथ की हीरोइन थी,उनके साथ 2nd Lead Roal करना उन्हें ठीक नहीं लगा इसलिए भी उन्होने कुछ कुछ होता है ठुकराई ।
किस्मत देखिये रानी मुखर्जी को इसी फिल्म के लिए सर्व श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार भी प्राप्त हुआ और उन्हे बॉलीवुड में एक पहचान भी मिली ।