प्रदेश के मा. यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से शुरू की गई Safe City परियोजना को सफल बनाए जाने हेतु लगातार कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। जिसके तहत महिला सुरक्षा को बेहतर करने, मार्ग दुर्घटना इत्यादि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तमाम कार्य कराए भी जा चुके हैं। उन्ही के क्रम में सीसीटीवी स्थापित कर महिलाओं की सुरक्षा एवं घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत निगरानी बनाए रखने हेतु वृहद स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।
लखनऊ शहर में भी सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चिन्हित स्थानों पर लगा कर निगरानी की जा रही है। अब शहीद पथ मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने हेतु सीसीटीवी लगाए जाने की योजना बनाई गई है।
उक्त के क्रम में नगर निगम अंतर्गत आने वाले शहीद पथ को चिन्हित कर सेफ सिटी परियोजना के तहत यहां सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की योजना तैयार की गई है।जिसके दृष्टिगत आज नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी, एडीसीपी यातायात श्री अजय जी, एन एच ए आई के अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम व नगर निगम के अन्य अधिकारियों संग संयुक्त रूप से शहीद पथ का सर्वे किया गया है।जल्द ही शहीद पथ मार्ग भी सीसीटीवी की निगरानी में आ जाएगा।