survey lucknow for safe city

Safe City परियोजना के तहत सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लखनऊ में हो रहा चौतरफा कार्य

प्रदेश के मा. यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से शुरू की गई Safe City परियोजना को सफल बनाए जाने हेतु लगातार कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। जिसके तहत महिला सुरक्षा को बेहतर करने, मार्ग दुर्घटना इत्यादि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से तमाम कार्य कराए भी जा चुके हैं। उन्ही के क्रम में सीसीटीवी स्थापित कर महिलाओं की सुरक्षा एवं घटनाओं पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत निगरानी बनाए रखने हेतु वृहद स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।

Join Us

लखनऊ शहर में भी सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे चिन्हित स्थानों पर लगा कर निगरानी की जा रही है। अब शहीद पथ मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने हेतु सीसीटीवी लगाए जाने की योजना बनाई गई है।

उक्त के क्रम में नगर निगम अंतर्गत आने वाले शहीद पथ को चिन्हित कर सेफ सिटी परियोजना के तहत यहां सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने की योजना तैयार की गई है।जिसके दृष्टिगत आज नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी, एडीसीपी यातायात श्री अजय जी, एन एच ए आई के अधिकारियों एवं स्मार्ट सिटी की तकनीकी टीम व नगर निगम के अन्य अधिकारियों संग संयुक्त रूप से शहीद पथ का सर्वे किया गया है।जल्द ही शहीद पथ मार्ग भी सीसीटीवी की निगरानी में आ जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *