उ०प्र०कौशल विकास मिशन,रोजगार मेला

उ०प्र०कौशल विकास मिशन के तहत विकासखण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला : 214 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कानपुर देहात 29 जनवरी 2024,मिशन निदेशक, उ०प्र०कौशल विकास मिशन लखनऊ के निर्देशानुसार कौशल विकास मिशन, आई०टी०आई० एवं सेवायोजन द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक-29.01.2024 को विकासखण्ड स्तरीय दृहद रोजगार मेला विकास खण्ड परिसर, सन्दलपुर कानपुर देहात में आयोजित किया गया।

Join Us

रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मा० सांसद प्रतिनिधि अरविन्द कठेरिया एवं ब्लाक प्रमुख राहुल तिवारी जी द्वारा किया। उक्त रोजगार मेले में कौशल विकास मिशन एवं आई०टी०आई० उत्तीर्ण व गैर तकनीकी प्रशिक्षार्थियों / अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

रोजगार मेले में एल०जी इलेक्ट्रानिक्स, ब्राईट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एण्ड आयुर्वेदिक प्रा०लि०, राकन स्टील प्रा०लि० आर०एम०मैन पावर सर्विस आदि कुल 07 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में कुल 512 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से उपरोक्त कम्पनियों द्वारा 512 अभ्यार्थियों का साक्षात्कार किया गया, उपरोक्त अभ्यर्थियों में से 214 अभ्यर्थियों का चयन किया गया जिसमें से मा० सांसद प्रतिनिधि अरविन्द कठेरिया तथा प्रमुख क्षेत्र पंचायत सन्दलपुर के करकमलों से 10 अभ्यर्थियों को चयन पत्र वितरित किये गये।
उपरोक्त कार्यकम में देवेन्द्र कुमार वर्मा खण्ड विकास अधिकारी सन्दलपुर, राजकुमार नोडल प्रधानाचार्य (आई०टी०आई०), प्रियंका सिंह चौहान जिला कौशल प्रबन्धन जिला सेवायोजन कार्यालय से कनिष्ठ सहायक रामकिशोर, आशुतोष कुमार डीपीएम, एवं अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थिति रहे ।

यह भी सूचना दी गई कि आगामी रोजगार मेला दिनांक 31.01.2024 को विकास खण्ड मलासा में आयोजित किया जायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *