नई दिल्ली 6 अगस्त ; आज केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश के मसले पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी को ना बुलाये जाने से आप के राज्यसभा सांसद बुरी तरह से तिलमिलाये दिखे ।
आज सुबह विदेश मंत्री एस जयशंकर की अगुआई में केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बंगलादेश के ताजा हालातों पर चर्चा के लिए बुलाई थी जिसमें विपक्षी पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए थे,लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी बैठक में उपस्थित रहे,लेकिन आम आदमी पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं था ।
संजय सिंह के अनुसार उनकी पार्टी को इस बैठक की कोई सूचना नहीं दी गई थी ।
आप सांसद संजय सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा “राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों में पक्ष विपक्ष सबको एक साथ खड़े होने की आवश्यकता होती है। विदेश मंत्री जी ने अपना जो बयान सदन में रखा उसमें हम लोगों ने कोई सवाल नहीं किया ये मानते हुए कि देश की सरकार और विदेश मंत्री सही जानकारी दे रहे होंगे।”
उन्होने आगे बताया “दूसरा सवाल हमने सरकार से पूछा कि आज आपने राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई उसमें आपने राष्ट्रीय दल AAP को नहीं बुलाया। हमारे लोकसभा में तीन सांसद हैं, 10 सांसद राज्यसभा में हैं… ये गलत परंपरा की शुरूआत आज भाजपा की सरकार ने की है।”
आम आदमी पार्टी को बैठक में ना बुलाये जाने से पब्लिक में कहीं ना कहीं ये मेसेज जरूर गया है कि आप को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है खासतौर पर विदेश से जुड़े मामलों में ।