महापौर लखनऊ ने किया संकल्प यात्रा का शुभारंभ

महापौर लखनऊ की उपस्थित में हुआ संकल्प यात्रा का शुभारंभ

 

Join Us

मा. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा  से शुरु हुई इस संकल्प यात्रा का आज लखनऊ में भी शुभारंभ कर दिया गया है।

मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी के नेतृत्व में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी की उपस्थिति में नगर निगम लखनऊ द्वारा आयोजित किये गए इस शुभारंभ कार्यक्रम में मा. उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी के द्वारा  हरी  झंडी दिखा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा को रवाना किया गया।

महापौर ने संकल्प यात्रा की विधिवत जानकारी दी

 

उक्त आयोजन में मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने सभी को संबोधित करते हुए संकल्प यात्रा की विधिवत जानकारी से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा समावेशी विकास की दिशा में एक सार्थक पहल है। इसके जरिए देश के कोने-कोने में समाज के सभी वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यात्रा का मकसद स्वच्छता, बिजली, आवास, रोजगार, आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजनाओं और पीएम आवास योजना इत्यादि के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी देना है।

देश के कोने-कोने में केंद्र सरकार की योजनाओं की सूचना और लोगों तक उसके लाभ को पहुंचाने के मकसद से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी में इस यात्रा को झंडी दिखाई थी. इस अभियान के जरिए देश के कोने कोने में लोगों को जागरुक करने की मुहिम निरंतर 26 जनवरी तक चलाई जाएगी और आज लखनऊ में भी वृहद रूप से इस यात्रा की शुरुआत की गई है।

उप मुख्यमंत्री मा0 बृजेश पाठक ने भी किया संबोधित

 

आयोजन में मा. उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने सभी को संबोधित कर कहा कि अब तक विकसित भारत संकल्प यात्रा को गुजरात के डांग, जम्मू-कश्मीर के राजौरी, उत्तर और मध्य अंडमान, अरुणाचल प्रदेश के तवांग,ओडिशा के कोरापुट, महाराष्ट्र के नांदेड़, उत्तराखंड के चंपावत, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और आंध्र प्रदेश समेत देश व प्रदेश के कई और हिस्सों से रवाना किया जा चुका है, जो कि अनवरत जारी है।

अब लखनऊ से ऐतिहासिक रवानगी  के साथ इस यात्रा को आज निकाला गया है ।जिस दौरान आम लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी दिया जाएगा।

इस अभियान के जरिए केंद्र सरकार का प्रयास आम लोगों को स्वच्छता सुविधा, वित्तीय सेवा, बिजली कनेक्शन, आवास से लेकर दूसरी जरूरी सेवाएं प्रदान कराना है।इस यात्रा का उद्देश्य समाज में हाशिये पर रहे लोगों तक खाद्य, सुरक्षा, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल पहुंचाने और क्वालिटी एजूकेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ समाज के अंतिम छोर पर बसे लोगों तक सुविधाएं विकसित करना है।

नगर आयुक्त के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग भी रहे उपस्थित

 

इस दौरान नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि मा. प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी की प्रेरण से शुरु हुई इस यात्रा का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए हम सभी द्रनसंकल्पित हैं।लखनऊ नगर निगम अंतर्गत संकल्प यात्रा के दृष्टिगत तमाम बड़े इंतज़ाम पुख्ता करवा कर इसे वृहद स्तर पर सफल बनाया गया है,जिससे कि लखनऊ से निकलने वाली संकल्प यात्रा ऐतिहासिक साबित हो सके।

इस अवसर पर तमाम जनप्रतिनिधियों सहित नगर निगम के समस्त अधिकारीगण एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *