बेंगलुरु,11 फरवरी, इज़राइल की कंपनी Tower Semiconductor ने भारत में चिप बनाने के लिए 8 अरब डालर का प्रस्ताव दिया है ।
Tower कंपनी ने भारत में 65 नेनोमीटर और 40 नेनोमीटर के चिप बनाने के लिए प्रोत्साहन की मांग रखते हुए यह प्रस्ताव दिया है ।
चिप निर्माण मोदी सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजना है जिसके लिए पहले भी उद्धयोगों को 10 अरब डालर की प्रोत्साहन राशि की बोलियों के माध्यम से पेशकश की गई थी लेकिन तब इसमें सफलता नहीं मिली थी ।
सरकार की तरफ से अभी इस 8 अरब डालर के प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है ।