SGPGI Lucknow उत्तर प्रदेश का एक प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान है जहां आम जनमानस अपना उचित इलाज करा सकता है लेकिन यहाँ की समस्या यह है कि बेडों की सख्या सीमित होने के कारण यहाँ पर भर्ती हो कर इलाज कराना बहुत ही मुश्किल होता है क्योंकि यहा की waiting List बहुत लंबी होती है ।
हालांकि बेड़ों की सख्या बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास करती रहती है इसी क्रम में सोमवार 9 सितंबर को SGPGI Lucknow के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के एक नये वार्ड को चौथी मंजिल पर क्रियाशील कर दिया गया। इस वार्ड का औपचारिक उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर के धीमन द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीर राय ने बताया कि अभी तक संस्थान के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में 60 बेड्स पर मरीजो को भर्ती किया जाता था। अब बिस्तरो की संख्या बढ़कर 84 हो गई है। साथ ही 13 डे केयर बेड्स भी गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग मे क्रियाशील है। विभाग मे बिस्तरो की संख्या बढ़ने से अब रोगियो की भर्ती सुगम हो सकेगी और प्रतीक्षा समय को न्यूनतम किया जा सकेगा।
इस अवसर पर संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज,अन्य चिकित्सकों में डॉक्टर समीर महिंद्रा, डॉ गौरव पांडे, डॉ अंशुमान, डाक्टर अनुग्रह, अन्य रेजीडेंट चिकित्सक और विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।