INDIA गठबंधन की बैठक पर शरद पवार

INDIA गठबंधन की, बैठक पर बैठक और सवाल पर सवाल, जबाब कोई नहीं

INDIA गठबंधन की बैठक आज भी बेनतीजा रही अभी तक कोई विशेष खबर बाहर नहीं आई केवल NCP नेता शरद पवार ने आज की Virtual मीटिंग के बारे अपने बयान में कुछ जानकारी दी ।

Join Us

शरद पवार ने मीडिया को बताया ” मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में INDIA गठबंधन की एक बैठक हुई। हमारे बीच चर्चा हुई कि हम सभी जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला लेंगे। कुछ लोगों ने सुझाव दिया कि गठबंधन का नेतृत्व मल्लिकार्जुन खरगे को करना चाहिए। इस पर सभी सहमत हुए।”

उन्होने आगे बताया “हमने आने वाले दिनों में योजना बनाने के लिए एक समिति भी बनाई। सभी ने सुझाव दिया कि नीतीश कुमार को संयोजक के रूप में जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन उनकी राय है कि जो पहले से ही प्रभारी है, उसे बने रहना चाहिए…चुनाव के बाद अगर हमें बहुमत मिलता है तो हम देश को बेहतर विकल्प दे पाएंगे…”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *