मुंबई 18 सितंबर सोमवार सुबह दो दिन की छुट्टी के बाद शेयर बाजार लाल रंग के साथ मामूली गिरावट से खुले । अमेरिकी बाजार की मजबूती के कारण पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने नई उचाइयों को छुआ था । लेकिन आज दोपहर Sensex 0.21 के गिरावट के साथ 67703.29 पर और Nifty 0.14 की गिरावट के साथ 20165 पर देखा गया । Nifty Bank भी 0.30 की गिरावट के साथ 46091.65 के आस पास बना हुआ है ।
2023-2024 की पहली तिमाही में 7.8 की GDP व्रद्धि देखी गई है जिसके कारण बाजार ने नई उचाइयों को छुआ लेकिन मुनाफाखोरी के चलते निवेशकों ने बिकवाली प्रारम्भ कर दी जिसके कारण शेयर बाजार में गिरावट आनी प्रारम्भ हुई है ।