Share Market

Share Market हुआ धड़ाम : निवेशकों के 9.51 लाख करोड़ से ज्यादा डूबे !!!

मुंबई 5 अगस्त ; आज सप्ताह के पहले पहले दिन Share Market गिरावट के साथ खुला और दिन चढ़ते चढ़ते इसमें 2400 से अधिक अंकों की गिरावट आई जिससे उम्मीद की जा रही है कि निवेशकों को 9.51 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है ।

Join Us

यह गिरावट इज़राइल और ईरान के बीच बढ़ते हुए तनाव और युद्ध की संभावनाओं के कारण हो सकती है । मिडिल ईस्ट में तनाव को देखते हुए निवेशक अपना पैसा Stock Exchange से निकालते हुए देखे जा रहे हैं ।

अमेरिका में रोजगार के खराब आंकड़ों की वजह से अमेरिकी बाजार में  मंदी की संभावना बढ़ गई है जिसके कारण भी भारतीय Share Market पर असर पड़ा है ।

चीन और Europe भी आर्थिक मंदी और अपने स्थानीय तनाव से जूझ रहे हैं जिसका असर सभी शेयर बाज़ारों पर पड़ता दिख रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *