गुवाहाटी (असम) भारत,18 सितंबर सिंगापूर सरकार ने असम मुख्यमंत्री हिमन्त बिस्वा सरमा को अपने प्रतिष्ठित पुरुष्कार ली कुयान यू एक्स्चेंज फ़ेलोशिप से सम्मानित किया है । मुख्यमंत्री कार्यालय से आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री श्री हिमन्त बिस्वा सरमा ने सिंगापुर सरकार का इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया है उन्होने कहा कि यह पुरुष्कार असम के वैश्विक कद की मान्यता को प्रमाणित करता है और असम के बढ़ते कद को दिखाता है ।
यह प्रतिष्ठित फ़ेलोशिप उत्कृष्ट व्यक्तियों को अपने देश के विकास और सिंगापूर के साथ द्विपक्षीय सम्बन्धों में उनके योगदान के लिए दी जाती है ।
ली कुयान यू एक्स्चेंज फ़ेलोशिप उनके संस्थापक प्रधानमंत्री ली कुयान यू की याद में दी जाती है ।
सिंगापुर के प्रधानमंत्री इसके संरक्षक हैं ।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण शौरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया के बाद असम मुख्यमंत्री इस प्रतिष्ठित सम्मान को पाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं ।