SPEL औरैया IPS चारु निगम

Student Police Experiential Learning ( SPEL ) कार्यक्रम जनपद औरैया

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे 30 दिवसीय SPEL कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 01.12.2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा जनपद के चयनित 49 छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के तहत जनसुनवाई के दौरान विभिन्न जानकारी दी गयी तथा थाना ए0एच0टी0यू0 प्रभारी द्वारा मानव तस्करी व बालश्रम से सम्बन्धित कानूनो के बारे में जानकारी दी गयी ।

Join Us

विगत 01 माह से जनपद के चयनित 06 थानों द्वारा छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली जैसे एफ0आई0आर0 लिखना,घटना स्थल का निरीक्षण,भीड़ प्रबन्धन,बीट पेट्रोलिंग,विशेष अपराध (महिला सम्बन्धी अपराध, मादक पदार्थों की लत ,मानव तस्करी) तथा पुलिस विभाग के विभिन्न ईकाइयों जैसे ए०एच०टी०यू०,नारकोटिक्स सेल, साइबल सेल,पुलिस नियंत्रण कक्ष,विशेष जाँच प्रकोष्ठ, सामाजिक समस्याओं के बारे में बताया गया ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *