बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग के साथ यूपी के एक और नौकरशाह की राजनीति में एंट्री हुई है , EX DGP सुलखान सिंह ने एक नई बुंदेलखंड लोकतांत्रिक पार्टी बनाई है ।
-मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुल 15 जिलों को मिलाकर बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाने की मांग उठा रहे हैं पूर्व DGP।
-यूपी के 7 जिलों (झांसी, बांदा, हमीरपुर,चित्रकूट, ललितपुर,जालौन, महोबा) और मध्य प्रदेश के 8 जिलों (दमोह, पन्ना, सागर, छतरपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़,अशोकनगर) को मिलाकर बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग उठाई गई।
-साल 2017 में योगी सरकार आने के बाद DGP बनाए गए थे सुलखान सिंह