Sushant Singh Rajput की Birth Anniversary पर आज युवाओं ने उन्हें बहुत याद किया,सोसल मीडिया पर उनसे जुड़ी हुई पोस्टें उनसे जुड़े हुए वीडियो काफी शेयर किए गए आज उनकी कुछ यादें यहाँ भी साझा करते हैं ।
सुशांत सिंह राजपूत बायोग्राफी :
सुशांत सिंह राजपूत, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख अभिनेता थे जो युवाओं में उत्कृष्ट अभिनय और उनकी बौद्धिक क्षमता के लिए मशहूर थे। उनका जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार के पटना शहर में हुआ था। सुशांत ने अपनी स्कूली शिक्षा पटना के सेंट करेन्स हाई स्कूल तथा दिल्ली के कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल से ग्रहण की।
उन्होंने दिल्ली इंजीनियरीग विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में साँतवा स्थान प्राप्त किया था और Engineering की डिग्री के लिए उन्होंने इसमें दाखिला लिया लेकिन अभिनय के कारण उनको इंजीनियरिंग अधूरी छोडनी पड़ी। वे भौतिकी के राष्ट्रीय ओलिंपियाड के विजेता भी रह चुके थे ।
टेलीविजन करियर: सुशांत का पहला प्रमुख टेलीविजन शो “किस देश में है मेरा दिल” था, जिसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया। इसके बाद, उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए “पवित्र रिश्ता” शो में मानव देशमुख का किरदार किया, जिससे उन्हें काफी पहचान मिली।
बॉलीवुड में करियर: सुशांत का बॉलीवुड में देब्यू “काई पोचे!” (2013) से हुआ था, जिसमें उन्होंने ईशान भट्ट की भूमिका में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। उनकी अगली फिल्में में से कुछ हैं “शुद्ध देसी रोमांस” (2013), “पीके” (2014), MS धोनी द अनटोल्ड स्टोरी (2016), और “केदारनाथ” (2018)।
उनका एक और बेहतरीन काम MS धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में महेंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर थी, जिसके लिए उन्होंने बेहतरीन Male Actor का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता।
सुशांत सिंह राजपूत girlfriend name : सुशांत सिंह राजपूत का व्यक्तिगत जीवन भी काफी मीडिया में हाइलाइट हुआ था, खासकर उनके रिश्तों और दिलचस्प पर्सनैलिटी के कारण,उनका अपनी सहकर्मी अंकिता लोखण्डे से रिश्ता काफी चर्चित रहा था ।
दुखद निधन :
सुशांत सिंह राजपूत 20 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित निवास पर मृत पाये गए थे । उनका शव पंखे से झूलता पाया गया था,जिसका कारण आत्महत्या बताया गया,कहा गया कि वो अवसाद में थे जिसके कारण उन्होने आत्महत्या की ।
उनकी मौत की गुत्थी आज तक अनसुलझी है । उनके प्रसंशक लगातार उनकी मौत की और जांच के लिए आवाज उठाते रहे हैं,आंदोलन करते रहे हैं । उनके प्रसंशकों ने उनकी आत्महत्या को अभी तक स्वीकार नहीं किया है ।