महापौर लखनऊ की तिब्बत के सांसदों से भेंट

तिब्बत संसदीय दल के सांसदों ने मा. महापौर से की शिष्टाचार भेंट, सौंपा 10 सूत्रीय मांग पत्र

 

Join Us

आज दिनांक 25 नवम्बर 2023 को लालबाग स्थित लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर तिब्बत के संसदीय दल के तीन सांसदों ने लखनऊ की प्रथम नागरिक मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल से शिष्टाचार भेट की।

तिब्बत के मा. सासंद ने 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर मा. महापौर व लखनऊ की जनता से आजाद तिब्बत की अलख जगा कर, विश्व पटल पर उनके आजाद देश की मांग को हर पटल पर अहिंसा के साथ रखे जाने का आग्रह किया।

साथ-साथ तिब्तt की धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को चीन द्वारा दमन कारी निति अपनाकर लगातार भारी क्षति पहुंचायी जा रही है व मूल तिब्बत के नागरिको को उनके देश में अल्पसंख्यक बता कर उनका दमन किया जा रहा है। साथ ही तिब्बत के इतिहास को मिटाने का काम किया जा रहा है। साथ ही साथ चीन द्वारा भारत की अखंडता व सम्प्रभुता को जो नुकसान पहुंचाया जा रहा है उस पर भी मा० सांसदों ने चिंता व्यक्त की।

साथ ही चीन द्वारा तिब्बत के प्राकृतिक रिसोर्स का दोहन किये जाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक कमेटी बनाकर यू.एन. के माध्यम से जांच कराए जाने की भी मांग की।भारत को तिब्बत का मुख बताते हुए भारत को तिब्बत का विशेष सहयोगी व मित्र देश कहा जो भगवान श्री राम के आदर्शों पर चलता है।

उन्होंने कहा कि भारत के सहयोग से हम भी एक दिन आज़ाद तिब्बत को प्राप्त कर सकेंगे। उक्त कार्यक्रम में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव के साथ साथ पार्षद गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *