Chief Secretory UP NCORD meeting

Chief Secretory की अध्यक्षता में NCORD की राज्य स्तरीय समिति की चौथी बैठक सम्पन्न

24 नवम्बर, 2023,लखनऊ।  Chief Secretory श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में नार्काे को-आर्डिनेशन सेंटर (NCORD) की राज्य स्तरीय समिति की चौथी बैठक आयोजित हुई।

Join Us

प्रदेश में नशीले पदार्थों की अवैध खेती एवं तस्करी के खिलाफ हर तीन माह में चलाया जाए विशेष अभियान

अपने संबोधन में Chief Secretory ने कहा कि प्रदेश में नशीले पदार्थों की अवैध खेती एवं तस्करी के खिलाफ हर तीन माह में विशेष अभियान चलाया जाए। नशा मुक्ति के सम्बन्ध में धर्माचार्यों के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जाए एवं नशा मुक्त हो चुके लोगों का ऑडियो-वीडियो आमजन को सुनाया-दिखाया जाए।
उन्होंने जिन जनपदों में नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई धीमी चल रही है, उन्हें प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय बेहतर करते हुये संयुक्त ऑपरेशन पर नियमित रूप से ध्यान दिया जाये। सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा नियमित जोनवार रिव्यू किया जाये। नशा मुक्ति के खिलाफ प्राथमिक विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालयों में जागरुकता अभियान चलाया जाए।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश स्तर पर कुल 54866.91 किग्रा के मादक पदार्थों (Drugs) की बरामदगी की गई और 7335 अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसमें अभियुक्तों की संख्या 9174 है।
NDPS ACT की धारा 68 (ई) व (एफ) के अंतर्गत जनपद हापुड़ व मथुरा में संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गई। इसके अलावा आगरा में 02 तथा बरेली में एक मादक पदार्थों के कारखानों को ध्वस्त किया गया। आबकारी विभाग द्वारा राज्य पुलिस से समन्वय कर माह सितंबर 2023 तक 16 प्रकरणों में 804.337 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव खाद्य सुरक्षा एवं औषधि श्रीमती अनीता सिंह, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री हरि ओम, सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रंजन कुमार, सचिव कृषि श्री राज शेखर, डीआईजी एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स श्री अब्दुल हमीद, एडीजी अपराध श्री एस0के0भगत सहित सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *