UP Police Exam News : मथुरा 23 अगस्त, मथुरा में जलभराव के कारण कई अभ्यर्थी समय से परीक्षा स्थल पर नहीं पहुंच सके जिसके कारण उनका पेपर छूट गया ।
एक अभ्यर्थी ने प्रेस से बात करते हुए बताया “मेरी सुबह 10 बजे से परीक्षा थी। कई जगहों पर इतना पानी भरा है कि ट्रैक्टर तक डूब गए। हमारा सेंटर महाराजा अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज मथुरा में था। मैं यहां अजनबी हूं, मेरा पेपर छूट गया…”
हालांकि छात्र ने अपने आप को शहर से अपरिचित बताया लेकिन उसकी भाषा स्थानीय थी जिससे यह भी समझा जा सकता है कि कहीं न कहीं विलंब के लिए उसकी भी गलती है ।