लोकसभा चुनाव के मद्देनजर UP Police में तीन साल से एक ही जगह जमे पुलिसकर्मियों के तबादलों का दौर शुरू हो गया है।
आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार ने इंस्पेक्टर रैंक के 65 पुलिस अधिकारियों को दूसरे जिले में स्थानांतरित कर दिया है।
सर्वाधिक 22 इंस्पेक्टर इटावा से स्थानांतरित हुए हैं। माना जा रहा है,
कि जल्द ही कमिश्नरेट में भी तीन सालों से तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले की लिस्ट जारी हो सकती है।
फतेहगढ़- 12
इटावा- 22
औरैया- 8
कन्नौज- 11
कानपुर देहात- 12