UP Police Transfer : सुरेन्द्र् नाथ तिवारी New DCP गाजियाबाद

UP Police Transfer : सुरेन्द्र नाथ तिवारी बने DCP गाजियाबाद

UP Police Transfer : लखनऊ 27 जुलाई : देर रात हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल में गाजियाबाद के अपर पुलिस उपायुक्त विवेक चंद्र यादव  को गाजियाबाद से हटाकर लखनऊ पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया ।

Join Us

उनकी जगह लखनऊ मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक स्थापना के पद पर तैनात सुरेन्द्र नाथ तिवारी को गाजियाबाद का नया  DCP बना कर भेजा गया है ।

चर्चा ये है कि मोदीनगर में एक दलित युवक रामकुमार की हत्या के बाद दलितों में उपजे आक्रोश की वजह से विवेक चंद्र यादव को आनन फानन में देर रात हटाया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *