UP Police Transfer List Today

UP Police Transfer List Today : विकास कुमार जायसवाल बनाये गये सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर

UP Police Transfer List Today : 1 अगस्त 2024 लखनऊ ; कल गोमती नगर में बारिस के बाद हुड़दंगियों द्वारा किए गये हुड़दंग और एक महिला के साथ हुई बदतिमीजी के बाद लखनऊ पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों  में फेरबदल किया गया है ।

Join Us

इसी क्रम में में विकास कुमार कुमार जायसवाल को घटना वाले क्षेत्र गोमती नगर का सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है,इसके पहले वो सहायक आयुक्त गाजीपुर के पद पर तैनात थे ।

गोमती नगर की सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन को गोमती नगर से हटाकर सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध बनाया गया है ।

कल की गोमती नगर की घटना को आज विधान सभा में भी मुख्यमंत्री के सामने कांग्रेस की विधायिका आराधना मिश्रा मोना ने रखा, उन्होने मुख्यमंत्री से इस घटना पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की,हालांकि लखनऊ के पुलिस अधिकारियों के ये ट्रान्सफर आदेश विधानसभा के प्रश्न से पहले ही पारित हो चुके थे ।

इन दो अधिकारियों के अलावा भी 6 अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में फेरबदल किया गया है ।

UP Police Transfer List Today

UP Police Transfer List Today
Lucknow Police Officers Transfer List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *