UP Police Transfer List Today : लखनऊ 03 अगस्त 2024; आज पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से एक नई Police Transfer List जारी की गई है जिसमें 9 PPS अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है ।
श्रीयश त्रिपाठी को हमीरपुर से अयोध्या जैसे संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिले में पुलिस उपाधीक्षक बना कर भेजा गया है । वर्तमान में एक नाबालिग के साथ रेप वाला मामला में चर्चा में होने की वजह से अयोध्या में पुलिस विभाग और ज्यादा संवेदनशील बन गया है,इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी का विशेष ध्यान भी अयोध्या की सुरक्षा वयवस्था पर विशेष रूप से रहता है ।
श्रीयश त्रिपाठी के अतिरिक्त जिन आठ अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी दी गई है उनके नाम हैं,श्यामजीत प्रमिला सिंह,कुँवर प्रभात सिंह,संतोष कुमार सिंह,सत्यप्रकाश शर्मा,प्रदीप कुमार त्रिपाठी,अनिल कुमार तृतीय,संजीव कुमार और प्रभात कुमार तिवारी ।
UP Police Transfer List Today