प्रयागराज, उत्तरप्रदेश,01 मई 2025: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) परीक्षा 2025 की तारीखों में बड़ा बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 14 और 15 मई 2025 को होनी थी, लेकिन अब इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।
नई अधिसूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या-01/2022 के अंतर्गत आने वाली TGT परीक्षा अब 21 और 22 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी इस नोटिस में बताया गया है कि यह निर्णय आयोग के स्तर पर विचार-विमर्श के बाद लिया गया है।
वहीं, विज्ञापन संख्या-02/2022 के अंतर्गत प्रवक्ता (पीजीटी) की परीक्षा की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 और 19 जून 2025 को ही आयोजित होगी।