लखनऊ, 1 दिसंबर। उत्तर प्रदेश को उन्नत तकनीक से लैस करने के CM योगी के प्रयास रंग लाने लगे हैं। प्रदेश में कई विभागों के Web Portal को उन्नत व नई सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, सीएम योगी के विजन के अनुसार कुछ विभागों में जनरल वर्किंग प्रॉसेस को और सक्षम बनाने के लिए अत्याधुनिक Software के विकास पर भी कार्य चल रहा है।
इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPDESCO) ने भी अपने Web Portal के Annual Maintenance प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। वेब पोर्टल को नई सुविधाओं से लैस करने के साथ ही खासतौर पर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट इश्यूएंस व मैनेजमेंट सुविधा से लैस करने की तैयारी हो रही है।
इस Annual Maintenance प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए UPDESCO द्वारा वार्षिक अनुबंध के आधार पर एजेंसी का चयन कर निर्धारित कार्य आवंटित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए यूपीडेस्को में ए, बी, सी व Startup केटेगरी के तहत इंपैनल्ड Software कंपनियों में से ही Service Provider एजेंसी का चयन किया जाएगा।
Training, Certificates Issuance समेत तमाम प्रक्रियाओं को Paperless करने की तैयारी
UPDESCO Web Portal के मेंटिनेंस की प्रक्रिया सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी द्वारा पूर्ण की जाएगी तथा कई सुविधआओं से लैस भी करेगी। मेंटिनेंस प्रक्रिया पूरी होने पर Single Login Panel के रूप में Web Portal रोल बेस्ड एक्सेस सिस्टम के तौर पर कार्य करने में सक्षम होगा।
इससे UPDESCO से जुड़े इंस्टीट्यूशंस में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे ट्रेनियों के रजिस्ट्रेशन व सर्टिफिकेट डिस्ट्रीब्यूशन की प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, वेब पोर्टल के आंकड़ों को मैनेज करने में भी मदद मिलेगी। मेंटिनेंस प्रक्रिया पूर्ण होने पर वेब पोर्टल के ऑनलाइन डाटा अवेलेबिलिटी को सुनिश्चित करने व फंक्शनिंग प्रॉसेस को मैनेज करना आसान हो जाएगा।
कार्य विवरण के अनुसार, वेब पोर्टल को जिन नए फीचर्स से लैस किया जाएगा जिससे उसे End To End Management युक्त रियलटाइम अपडेट फॉर्मैट पर लाने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त,Cloud Based Web Portal के तौर पर भी UPDESCO के वेब पोर्टल का विकास किया जाएगा जो डैशबोर्ड युक्त भी होगा। इन सभी कार्यों को पूर्ण करने के लिए यूपीडेस्को जिस सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी को आबद्ध करेगी वह उचित जनशक्ति को भी आबद्ध करने के लिए पात्र होगा।
यूपी MSME का Security Audit कराएगी UPDESCO
Industry Directorate (श्रम विभाग) कानपुर के लिए UPDESCO द्वारा यूपी MSME पोर्टल के सिक्योरिटी ऑडिट की प्रक्रिया भी प्रस्तावित है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
इस क्रम में, UPDESCO द्वारा ए, बी, सी व Startup केटेगरी के तहत इंपैनल्ड Software कंपनियों में से ही Service Provider एजेंसी का चयन किया जाएगा।
इस Project को Service Provider Agency द्वारा कार्यावंटन के बाद 60 दिन की अवधि में पूर्ण करना होगा। यह KYC Infrastructure के सभी पहलुओं को कवर करने वाली तकनीकी व गैर-तकनीकी ऑडिट का एक संयोजन होगा जो कि रिक्वेस्टिंग ऐंटिटी कॉम्प्लाएंस चेकलिस्ट वी-3.0 पर आधारित होगा।