लखनऊ, 23 जुलाई, 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पांच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है, जिसमें तीन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और दो प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) के अधिकारी शामिल हैं। यह आदेश पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ द्वारा डीजी-1-18 (07) – 2025 संख्या के तहत जारी किया गया है।
प्रमुख तबादले इस प्रकार हैं:
* श्री रोहन पी. कनय (IPS-RR-2009), जो अब तक पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य, पीटीएस गोरखपुर के पद पर तैनात थे, उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. भेजा गया है।
* श्रीमती पूनम (IPS-RR-2010), पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी, अनुभाग आगरा से अब पुलिस उपमहानिरीक्षक/प्रधानाचार्य, पीटीएस, मेरठ के पद पर तैनात होंगी।
* श्री सतेंद्र कुमार (IPS-RR-2010), पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीटीएस, मेरठ से स्थानांतरित होकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उ.प्र. की जिम्मेदारी संभालेंगे।
* श्री अनिल कुमार (PPS-1994), जो अपर पुलिस अधीक्षक, पीटीएस, गोरखपुर के पद पर थे, उन्हें प्रभारी प्रधानाचार्य, पीटीएस, गोरखपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
* श्रीमती निहारिका शर्मा (PPS-1997), अपर पुलिस अधीक्षक, केंद्रीय रिजर्व स्टोर, कानपुर नगर से स्थानांतरित होकर सेनानायक प्रभारी, 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर की जिम्मेदारी संभालेंगी।
सरकार ने इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने नए कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। इस फेरबदल को राज्य में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रयासों के तहत देखा जा रहा है।