UPP Transfer Today : लखनऊ,11 अगस्त ; पुलिस विभाग को चुस्त दुरुस्त रखने के क्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में अफसरों की लगातार अदला बदली हो रही है इसी क्रम में आज तीन IPS अधिकारियों को नई ज़िम्मेदारी दी गई है ।
नीरज कुमार पाण्डेय को लखनऊ पुलिस मुख्यालय से पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाकर भेजा गया है,इसी के साथ ही IPS पंकज को भी पुलिस उपायुक्त प्रयागराज के पद पर भेजा गया है वो वर्तमान में पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) अयोध्या के पद पर तैनात थे ।
आशुतोष द्विवेदी जो अभी तक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज थे उन्हें पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) के पद पर लखनऊ मुख्यालय से संबद्ध किया गया है ।
UPP Transfer List Today
अधिकारी का नाम | वर्तमान तैनाती | नवीन तैनाती |
पंकज IPS | पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) अयोध्या | पुलिस उपायुक्त प्रयागराज |
नीरज कुमार पाण्डेय IPS | पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) मुख्यालय लखनऊ | पुलिस उपायुक्त प्रयागराज |
आशुतोष द्विवेदी IPS | पुलिस उपायुक्त प्रयागराज | पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) मुख्यालय लखनऊ |