Uttarakhand Today News

Uttarakhand Today News : रुद्रप्रयाग में बड़ा सड़क हादसा 14 लोगों की जान गई !

Uttarakhand Today News : 15 जून, आज रुद्रप्रयाग में एक बड़ा दुखद सड़क हादसा हो गया जिसमें 14 लोगों की जान जाने की खबर हैं साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं । घायलों को Air Lift के माध्यम से AIIMS ऋषीकेश भेजा गया है ।

Join Us

घायलों को देखने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी AIIMS पहुंचे उन्होने मीडिया से बात करते हुए बताया “आज यहां बहुत दुखःद घटना हुई है। एक टेंपो ट्रैवलर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। कुछ लोगों को इलाज रुद्रप्रयाग में ही कराया जा रहा है और कुछ लोगों को एयरलिफ्ट कर AIIMS में भर्ती कराया गया है।”

मुख्यमंत्री ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा ” जो घायल हैं उनका इलाज अच्छे से हो उस पर हम पूरी तरह ध्यान दे रहे हैं। यहां का प्रशासन भी लगा हुआ है। घटना में 10 के करीब लोग हताहत हुए हैं उन दिवंगत आत्माओं के लिए में प्रार्थना करता हूं कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें।”

प्रधानमंत्री कार्यालय ने  भी इस दुखद घटना पर शोक जताया है । PMO ने tweet के माध्यम से मृतकों को PMNRF से  दो दो लाख रुपये और घायलों को 50000 रुपए देने की घोषणा की है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *