जल्द ही नगर की Vending Zone की व्यवस्था में होगा बड़ा सुधार, मा. महापौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई Vending Zone संबंधी बैठक :
दिनांक 11 अक्टूबर को कैम्प कार्यलय पर मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की अध्यक्षता में नगर आयुक्त एवं समस्त अपर नगर आयुक्त सहित सभी जोनल अधिकारियों के साथ Vending Zone के दृष्टिगत एक अहम बैठक आहूत की गई और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। जिससे कि नगर में Vending Zone एवं वेंडर्स की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। उक्त बैठक में महापौर महोदया द्वारा निम्नवत् आदेश दिये गये :
मा. महापौर ने आदेशित किया है कि, नगर निगम, लखनऊ क्षेत्रान्तर्गत सभी वेण्डिंग जोनों का सर्वे कराया जाये, समस्त फ्लाईओवर का निरीक्षण कराकर सुनिश्चित कर लिया जाये कि किस-किस फ्लाईओवर के नीचे Vending Zone बनाया जा सकता है तथा कहाँ पर गेमिंग जोन बनाया जा सकता है हर जोनों में कम से कम 1 मॉडल वेण्डिंग जोन अवश्य बनाया जाये, जिसका उद्घाटन किसी गणमान्य व्यक्ति से कराया जाये।
मॉडल Vending Zone में आवश्यक जन सुविधायें जैसे- शौचालय, पानी, पार्किंग, डस्टबिन आदि की व्यवस्था कराई जाये। जिन वार्डो में वेण्डिंग जोन बनाया जाये उस वार्ड के पार्षद से विचार-विमर्श कर लिया जाये। एक वेण्डिंग सर्वे सॉफ्टवेयर बनाया जाये जिसमें वेण्डर का आधार कार्ड, मो० नम्बर, पता एवं वेण्डिंग जोन आदि अंकित किया जाये। जिस पर अपना वेण्डिंग शुल्क जमा कर सके समस्त नगर निगम, परिक्षेत्र में बैंक एवं मॉल के सामने यदि पार्किंग हो रही हो तो आधारभूत संरचना बनाकर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाये।
उक्त बैठक में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह,समस्त अपर नगर आयुक्त, सभी जोनल अधिकारी, सभी नगर अभियंता, कर अधीक्षक एवं पूर्व पार्षद श्री राम कृष्ण यादव उपस्थित रहे।