15 अक्टूबर लखनऊ : यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के बस अड्डों पर यात्रियों को आने जाने वाली रोडवेज बसों के लोकेशन की अब सही जानकारी मिलेगी ।
5 हजार बसों में vehicle location tracking device लगाए जाएंगे
लखनऊ क्षेत्र की 130 बसों, गाजियाबाद क्षेत्र की 60 और मेरठ क्षेत्र की 20 बसों में VLTD लगाया जा चुका है बाकी बसों में भी यह सुविधा जल्द उपलब्ध होगी ।
बस स्टैंड पर भी एलईडी लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को अपनी बसों की सही लोकेशन मिल सकेगी ।