Xiaomi new EV Car SU7

चीन की कंपनी Xiaomi ने Auto Market में उतारी पहली Electric Car

चीन की नामी Smart Phone बनाने वाली कंपनी Xiaomi अब Automobile Market में भी उतर आई है । उसने 28 दिसंबर को अपनी पहली Electric Car मार्केट में उतार दी है ।

Join Us

Xiaomi की योजना Automobile Sector के विश्व बाजार में Top 5 Brand में शामिल होने की है । उन्हें भरोसा है कि जैसे Electronic market में उनकी कंपनी के ब्रांड MI ने अपनी पहचान बनाई है वैसे ही उनकी कार भी विश्व बाजार में अपनी धाक जमा पाएगी ।

MI की पहली कार का नाम

Xiaomi की बहुप्रतीक्षित पहली Electric Car सीडोन सिगमेंट की होगी । यह गति के मामले बहुत तेज होगी इसलिए इसको Speed Ultra के नाम से जाना जाएगा जिसे शॉर्ट में SU कहा जाएगा । इसको  अलग पहचान देने के लिए SU के साथ 7 जोड़कर इसका पूरा नाम SU7 दिया गया है ।

Tesla और Porsche की इलेक्ट्रिक कार से भी ज्यादा होगा MI की SU7 का पिकअप

Xiaomi के CEO लेई जून ने अपनी कार के बारे में बताया कि इसमें SUPER ELECTRIC MOTOR का प्रयोग किया गया है जो इसको Tesla और Porsche की इलेक्ट्रिक कार से भी बेहतर और तेज बनाता है और इसका पिकअप Tesla और Porsche से भी बहुत ज्यादा तेज है ।

चीन का Automobile Sector है बहुत उत्साहित

चीन का Automobile Sector अपने EV को लेकर बहुत उत्साहित है । लेई जून ने अपनी महत्वाकांक्षा को SU7 के उद्घाटन के मौके पर यह कहते हुए जाहिर भी किया कि ” अगले 15 से 20 वर्षों में हम कड़ी मेहनत करके,दुनिया के शीर्ष 5 वाहन निर्माताओं में से एक बन जाएँगे जो चीन के समस्त Automobile Industries को ऊपर उठाने में सफल होंगे।

उन्होने आगे कहा कि ” उनकी योजना में Tesla और Porsche की तुलना में एक Dream Car बनाना शामिल है ”

Xiaomi के इलेक्ट्रोनिक और Smart Phone Brand की तरह SU7 भी कामयाब होगी

CEO ने उम्मीद जताई कि Xiaomi के इलेक्ट्रोनिक उत्पादों और स्मार्ट फोन की तरह ही Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार SU7 भी ग्राहकों को पसंद आएगी ।

शंघाई स्थित सलाहकार फर्म औटोमोबिलिटी के CEO बिल रूसो ने कहा ” xiaomi एक अच्छी तरह से स्थापित उपभोक्ता Electronic Brand है जिसके करोड़ों MI प्रशंषक या Smart Device Ecosystem के सदस्य हैं, इस तरह आटोमोबाइल के Smart Device बन जाने से उनके पास आगे बढ्ने के बेहतरीन अवसर हैं ”

दो Model में आयेगी Xiaomi की Electric Car :

SU7 के दो Model आएंगे एक मॉडल की SU7 एक बार चार्ज होने के बाद 668 Km तक जा सकेगी और दूसरे मॉडल के बारे में कंपनी एक बार चार्ज होने के बाद 800 KM तक सफर का दावा कर रही है । Tesla के बारे में बताया जाता है कि वो एक बार चार्ज होने के बाद 650 Km दूर तक जाती है ।

इसकी कीमत के बारे में अभी Xiaomi ने खुलासा नहीं किया है लेकिन उनके CEO अंदाजा दिया कि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होगी लेकिन इसकी खूबियों को देखते हुए ग्राहक इसे पसंद करेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *