विधानसभा अध्यक्ष ने ली याचिका समिति की बैठक

विधानसभा अध्यक्ष ने ली याचिका समिति की बैठक

लखनऊ I उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आज याचिका समिति की एक बैठक कानपुर में आयोजित की। जिसमे सबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश देकर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।

Join Us

इससे पूर्व मा० अध्यक्ष विधानसभा एवं सभापति याचिका समिति श्री सतीश महाना जी को कानपुर के जीoएसoवीoएमo मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

श्री महाना जी ने समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ “जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज” कानपुर में संबंधित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की लम्बित याचिकाओं पर सुनवाई की। विधानसभा अध्यक्ष एवं सभापति याचिका समिति श्री सतीश महाना जी ने “जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज” में बैठक के उपरांत मेडिकल कॉलेज के रेस्पारेटरी सिस्टम विभाग का भ्रमण कर मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बात कर इलाज सन्बधी समस्याओं की जानकारी प्राप्त की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *